ऊसराहार,इटावा। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम समथर में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे बाइक सबार तीन बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को रोक कर करीब सात लाख रुपये कीमती सौने-चांदी के आभूषणों व 50 हजार की नगदी से भरा बैग और बाइक की चाबी लूट कर बदमाश भाग जाने में सफल हो गए। सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से घात लगा कर रोक लिया था और उनकी बाइक की चाबी खींचने के बाद उनका मोबाइल फोन खेतों में फेंक दिया। हालांकि बदमाशों की कुछ तसबीरें आस-पास लगे सीसीटीबी कैमरों में कैद हो गई हैं जिनके आधार पर बदमाशों की तकाश की जा रही है।
उक्त लूट की सनसनीखेज घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों व बड़े कारोबारियों में दहशत फैल गई। वहीं घटना की सूचना से पुलिस महकमे में भी बुरी तरह हड़कम्प मच गया। और भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम सहित पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँच गये और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
ग्राम समथर के सर्राफा व्यापारी अंगद सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी ग्राम नगला पछांय ने बताया कि वे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर बाइक से लौट रहा था,जैसे ही वह समथर गांव के वाहर गौशाला के निकट पहुँचा इसी बीच एक अपाचे बाइक पर सबार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और बाइक की चाबी व उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन दूर खेतों में फेंक दिया और बाइक पर टँगा दस तौला सौने व दो किलो चांदी के आभूषण सहित 50 हजार की नगदी से भरा थैला बदमाशों ने लूट लिया और बदमाश अपाचे बाइक पर सबार होकर फरार हो गए।
घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया कि घटना की सूचना पर वे खुद पहुँचे हैं,जाच पड़ताल की जा रही है,पीड़ित की निशानदेही पर आस-पास लगे सीसीटीबी कैमरे से बदमाशों की फ़ोटो कलेक्ट कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।