वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड के उपरांत एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान परेड की ड्रिल, अनुशासन, टर्नआउट एवं एकरूपता का बारीकी से अवलोकन किया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की तैयारियों के संबंध में परेड रिहर्सल कराई गई, जिसमें जवानों को सटीक कदमताल और अनुशासन के साथ अभ्यास करने के निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं जवानों को गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं सफल बनाने हेतु पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परेड एवं कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए समयबद्ध एवं नियमित अभ्यास आवश्यक है।


