पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नियमित रूप से आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों ने अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्हें न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से स्वयं वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष जांच के साथ शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और समस्याओं को सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की व्यवस्था को जनहित में महत्वपूर्ण बताया।

