आज सदर विधानसभा क्षेत्र के भर्थना रोड स्थित जय राम श्री रिसोर्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर रिसोर्ट का शुभारंभ किया तथा प्रतिष्ठान के मालिक उमेश कठेरिया को नए प्रतिष्ठान के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि जय राम श्री रिसोर्ट के खुलने से क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार एवं सामाजिक आयोजनों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान स्थानीय विकास को गति देने के साथ-साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।

कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय लोग एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने रिसोर्ट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिष्ठान संचालक को बधाई दी। उद्घाटन समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

