जनपद पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 हिस्ट्रीशीटर व वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस तत्पर एवं साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 फैक्ट्री मेड रायफल .315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 06 अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर), 01 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 ह्युण्डई एक्सेंट कार (बिना नंबर प्लेट) बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था तथा उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए उसे काबू में लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम की सराहना की गई तथा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई।

