राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ०प्र० तथा जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत पंचनद स्टोर से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा प्रभारी मंत्री को भेंट प्रदान करने के साथ हुई। इसके उपरांत स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए।

बैठक में सर्वप्रथम पुलिस विभाग की समीक्षा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भूमाफियाओं की कुर्की की गई है, अवैध शस्त्रों में संलिप्त अपराधियों को पकड़ा गया है तथा 254 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। अवैध शराब के मामलों में 215 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चोरी के 75 वाहनों की बरामदगी एवं साइबर अपराध के तहत 202 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 341 बालिकाओं/महिलाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में इटावा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को अनावश्यक उर्वरक न दिया जाए। किसान सम्मान निधि के लिए एक स्थायी कर्मचारी की तैनाती एवं हेल्पलाइन नंबर जारी कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं एक्सपायरी दवाएं वितरित की गई हों तो उसकी जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एनआरसी पर बच्चों की नियमित भर्ती, गौशालाओं में भूसा, हरा चारा व चोकर की समुचित व्यवस्था तथा समाजसेवियों को चिन्हित कर सहयोग बढ़ाने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में पीएम प्राथमिक विद्यालयों के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर उन्हें बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक को टैबलेट वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा गया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति को पेंशन योजनाओं, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला, शादी अनुदान, जल जीवन मिशन, राशन कार्ड आदि योजनाओं से वंचित न रहने दिया जाए।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे में बदलने तथा अनावश्यक बिलिंग व छापेमारी में सुधार के निर्देश दिए गए। चकरनगर क्षेत्र में लंबे समय से खराब ट्रांसफार्मर को लेकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी की समीक्षा में निर्मित सड़कों का विवरण उपलब्ध कराने, विश्वकर्मा सम्मान योजना, पीएम स्वनिधि व प्रधानमंत्री शहरी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग को शिकायतकर्ता से सीधे संवाद कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रभारी मंत्री ने शीतकाल को देखते हुए मंदिरों के बाहर बैठे जरूरतमंदों को कंबल वितरण, रैन बसेरों एवं अलाव की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पर अलाव न जलने को लेकर नाराजगी जताई गई और मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शास्त्री चौराहा, जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया ने एम्बुलेंस व्यवस्था, भर्ती एवं डिस्चार्ज रजिस्टर की जांच, ग्राम सभा की भूमि को खाली कर खेल मैदान विकसित करने, यमुना तटवर्ती गांवों में फिल्टर चैम्बर, गौशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट तथा आवारा पशुओं को सुरक्षित गौशालाओं में भेजने के सुझाव दिए।

इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

