वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड के उपरांत उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी इटावा ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की अनुशासन, वेशभूषा एवं शारीरिक दक्षता का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ भी लगवाई, जिससे पुलिसकर्मियों में कार्यक्षमता, अनुशासन एवं टीम भावना को और सुदृढ़ किया जा सके।

एसएसपी ने कहा कि स्वस्थ एवं अनुशासित पुलिस बल ही बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम होता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नियमित व्यायाम, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

