दिनांक 08.01.2026 को मुख्यमंत्री_युवा_उद्यमी_योजना के अंतर्गत आवेदकों के ऋण स्वीकृत न होने से संबंधित प्राप्त शिकायतों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा भरथना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजना से जुड़े लंबित आवेदनों एवं ऋण प्रकरणों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की प्रत्येक सप्ताह नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आवेदकों के साथ शिष्ट एवं सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने, उन्हें समय पर उचित जानकारी देने तथा अनावश्यक विलम्ब से बचने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है, इसलिए बैंक द्वारा सभी पात्र आवेदकों के प्रकरणों का पारदर्शी, सरल एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाना आवश्यक है।


