मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदकों के ऋण स्वीकृत न होने संबंधी प्राप्त शिकायतों के क्रम में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा बड़ौदा यू.पी. बैंक, शाखा नारायणगंज भरथना (जनपद इटावा) का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं एवं शाखा प्रबंधक के साथ आमने-सामने संवादात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में प्रत्येक प्रकरण को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित समस्याओं के निस्तारण एवं निष्कर्ष से अभ्यर्थियों को मौके पर ही अवगत कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से संबंधित समस्त आवेदनों की नियमित साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही आवेदकों के साथ शिष्ट, संवेदनशील एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखा जाए तथा ऋण स्वीकृति प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विलंब न किया जाए।

उन्होंने कहा कि पात्र एवं इच्छुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

