इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025-26 के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान इटावा की पावन धरा पर देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे कवियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कवियों ने अपनी ओजपूर्ण, हास्य-व्यंग्य एवं भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि कवि सम्मेलन भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक विचारों का संचार होता है और युवा पीढ़ी को साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।

कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में महोत्सव समिति एवं प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।

