भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कस्बा के स्टेशन रोड स्थित शेखजी के हाते में बीते शनिवार को हजरत खुशबूशाह (बगिया वाले बाबा) का उर्स शरीफ पूरी अकीदत और रूहानी माहौल के बीच संपन्न हुआ। उर्स के अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की और फातिहा पढ़कर देश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। उर्स शरीफ के दौरान दरगाह परिसर में सूफी परंपरा और आपसी सौहार्द की सुंदर झलक देखने को मिली।
आयोजकों के अनुसार उर्स शरीफ का मुख्य उद्देश्य समाज में इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देना है। उर्स के आयोजन में मौलाना फहीम रज़ा, हाफिज अज़ीम सम्भली, जुल्फिकार खां, कुर्बान अली, नफीस अली, ताहिर खां, बिलाल मूसानी, मुकेश वारसी, कुर्बान अली, गुलजार खान, अजीजुल हसन एवं रजब अली सहित अनेक लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

