इटावा नुमाइश पंडाल महोत्सव में आज रात एक भव्य मेगा नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जस्सी गिल और बबल राय अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम के संयोजक अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), इटावा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7:30 बजे से होगा। आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

आयोजकों की ओर से इटावा की जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में नुमाइश पंडाल पहुंचकर इस संगीतमय संध्या का आनंद लें और मेगा नाइट को ऐतिहासिक बनाएं। यह कार्यक्रम इटावा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जो सांस्कृतिक एवं मनोरंजन गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

संगीत प्रेमियों के लिए यह शाम यादगार बनने वाली है, जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी संगीत का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

