माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह की परिकल्पना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 19 दिसंबर 2025 को ग्राम उज्जियानी, जनपद इटावा में एचआईवी/एड्स जनजागरूकता एवं आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान डॉ. अमित सिंह ने एचआईवी/एड्स से संबंधित सामाजिक भ्रांतियों एवं कलंक को समाप्त करने, रोगियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, सामुदायिक सहयोग बढ़ाने तथा स्वैच्छिक जांच के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समय पर जांच एवं परामर्श को रोग नियंत्रण की दिशा में अत्यंत आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों, आईसीटीसी काउंसलरों एवं आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। शिविर के अंतर्गत 14 गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग की गई, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी।

इस जनजागरूकता पहल को स्थानीय समुदाय द्वारा सराहा गया तथा इससे ग्रामीण स्तर पर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूती मिली।

