वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य बैंकिंग परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा किसी भी आपराधिक घटना की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण के दौरान बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम, अग्निशमन उपकरणों एवं सुरक्षा गार्डों की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया गया। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों को सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नियमित रूप से चेकिंग व गश्त बढ़ाने की बात कही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के निरीक्षण एवं सतर्कता अभियान लगातार जारी रहेंगे।


