किसानों के सच्चे हितैषी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस के रूप में जनपद इटावा में श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रांत कुमार शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, ग्रामीण समाज और कृषि के उत्थान के लिए समर्पित किया। उनकी नीतियां और विचार आज भी किसानों के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं।

अधिकारियों ने किसानों से आधुनिक तकनीकों को अपनाने, उत्पादन बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में “किसान खुशहाल, तो देश खुशहाल” का संदेश देते हुए किसानों के योगदान को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया गया।


