इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव (@BrijeshS_211) द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।
एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की नियमित समीक्षा करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत किया जाए।

