भरथना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चकरनगर तहसील परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि पार्टी सदैव जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने इस पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

