दिनांक 17 दिसंबर 2025 को कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट प्रवीण के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा किया गया। बैठक का उद्देश्य परियोजना की प्रगति का मूल्यांकन करना एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

बैठक में प्रोजेक्ट प्रवीण की वर्तमान प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता पर गहन चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति, सहभागिता एवं प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यावहारिक, उपयोगी एवं रोजगारोन्मुख हों।
इसके अतिरिक्त आगामी अवधि के लिए कार्ययोजना तैयार करने एवं लक्ष्य निर्धारण पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रवीण के माध्यम से युवाओं को दक्ष बनाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना शासन की प्राथमिकता है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं परियोजना से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

