रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल, इटावा में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न विज्ञान मॉडलों को बड़े ध्यानपूर्वक देखा और उनकी सराहना की।

प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान और तकनीक से जुड़े नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संसाधन, आधुनिक तकनीक एवं दैनिक जीवन से संबंधित विषयों को दर्शाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चों की रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनियां बच्चों में तार्किक सोच और नवाचार की भावना को विकसित करती हैं, जो भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सहायक होंगी। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की।


