सिविल लाइन क्षेत्र स्थित प्रखंड निचली गंग नहर कार्यालय में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर खाक हो गईं, जिससे विभागीय कामकाज को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कार्यालय का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि समय रहते आग बुझा लिए जाने से आसपास के क्षेत्रों में बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने के कारणों की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट अथवा अन्य तकनीकी कारणों से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए फायर विभाग और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच में जुटी हुई हैं। वहीं, घटना के बाद विभागीय अधिकारियों ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

