थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गामा देवी नाथ जी मंदिर के सामने सड़क किनारे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक बाइक से जा रहे थे और अचानक सड़क के किनारे बनी खाई में बाइक गिर गई।
हादसे में मृतक की पहचान शिव प्रताप के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी आकाश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई राजेश मौर्या ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को कानूनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए दुर्घटना की परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है।

