दिनांक 12.12.2025 को केन्द्रीय कारागार इटावा का त्रैमासिक निरीक्षण मा० जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

निरीक्षण के दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों के आवास, स्वच्छता, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं तथा अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया। अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को निर्देशित किया कि बंदियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कारागार प्रशासन के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण का उद्देश्य कारागार व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाना बताया गया।

