बुधवार को माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने विश्वविद्यालय के ओपीडी एवं शिशु रोग विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग में स्वच्छता व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा विभागीय व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। कुलपति ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर संचालन और सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

शिशु रोग विभाग के वार्डों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर मरीजों और परिजनों से फीडबैक लिया। मरीजों की देखभाल, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सुविधाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से कुलपति ने अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

कुलपति का यह निरीक्षण अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।


