AKTU, लखनऊ द्वारा घोषित बी.फार्म द्वितीय सेमेस्टर के परिणामों में सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, इटावा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों की मेहनत और लगन ने संस्थान का नाम एक बार फिर रोशन किया है।

परिणामों में अंशिका सोनी ने 82.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया, जबकि अमित यादव 81.93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तनुष्का गुप्ता और शिखर दीक्षित ने 78.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अमन वर्मा ने 78.20 प्रतिशत, तनु/दिव्यांशी ने 77.51 प्रतिशत और अनुज कुमार ने 76.55 प्रतिशत अंक हासिल किए।

संस्थान की ओर से सभी टॉपर्स को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी गई हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

