बकेवर:- इटावा के माय भारत केंद्र (नेहरू युवा केंद्र) के तत्वावधान में लखना नगर के राजबहादुर सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हुआ। जिला युवा कल्याण अधिकारी सोनिका चंद्रा ने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे टीम खेलों का आयोजन किया गया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बकेवर, जैतपुरा, मनियामऊ, बिरारी, चकरनगर और लखना की टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में लखना, बकेवर, चकरनगर, चिंडौली और अहेरीपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में बालकों के लिए 400 मीटर दौड़ और बालिकाओं के लिए 200 मीटर दौड़ आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, लंबी कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इन खेलकूद आयोजनों की देखरेख श्रवण कुमार (लेखाकार), कोच हिन्दलाल मौर्य, प्रीति यादव, अरुणपाल, सोमू त्रिपाठी, जाहिद, आमिर, अतुल कुमार, रजत तिवारी और आशीष मिश्रा कर रहे हैं। गुरु द्रोणाचार्य एकेडमी के संचालक जंगबहादुर सविता और उनकी टीम ने विभिन्न टीमों की व्यवस्था संभाली।

