मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची सुधार कार्य की समीक्षा व निरीक्षण लगातार जारी है। इसी क्रम में जनता इंटर कॉलेज शक्तिकेंद्र स्थित बूथ संख्या 154, 155, 156 और 157 पर प्रदेश महामंत्री, विधानपरिषद सदस्य एवं कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र प्रभारी अनूप गुप्ता ने पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने पोलिंग स्टेशन पर तैनात अधिकारियों से मतदाता सूची सत्यापन, नए नाम जोड़ने, त्रुटियों के सुधार तथा बूथवार स्थिति की जानकारी ली। अनूप गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि SIR अभियान को तेजी और पारदर्शिता से पूरा किया जाए ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे।


