Saturday, December 6, 2025

ब्लॉक महेवा के अवध इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक स्कॉलर्स अवार्ड समारोह सम्पन्न

Share This

महेवा:- विकास खंड क्षेत्र महेवा के ग्राम सराय नरोत्तम स्थित अवध इंटरनेशनल एकेडमी विगत पिछले तेरह वर्षों से अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासित वातावरण और छात्रों के संस्कारों के लिए क्षेत्र में जानी जाती है जिसमें इस वर्ष भव्य वार्षिक स्कॉलर्स अवार्ड समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, संगीत और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, संस्कार और सामाजिक मूल्यों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया, छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ. ज्योति दुल्हानी,मैनेजर शेखर त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सरस्वती वंदना के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

इस वर्ष के स्कॉलर्स अवार्ड में शिक्षा,खेल,पर्यावरण और कला के क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह में होली प्वाइंट एकेडमी के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप चंद्र पांडे, इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश चौहान, तथा नेशनल बैडमिंटन चैंपियन श्रीमती बरखा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ किड्स वैली स्कूल,थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज सहित कई प्रसिद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सभी अतिथियों ने विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, छात्रों के प्रदर्शन और आयोजनों की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सुव्यवस्थित एवं उच्च स्तरीय कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अवध इंटरनेशनल एकेडमी जल्द ही इटावा के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान सुनिश्चित करेगी।

विशिष्ट अतिथि इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश चौहान ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में विद्यालय के पूर्व और वर्तमान छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति दुल्हानी और संस्थापक शेखर त्रिपाठी की दूरदृष्टि, नेतृत्व क्षमता और विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुँचाने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और विज्ञान का ऐसा संतुलित सामंजस्य बहुत ही कम संस्थानों में देखने को मिलता है उन्होंने बच्चों को अनुशासन के साथ कठोर परिश्रम और अध्ययन पर हमेशा ही फोकस करने की प्रेरणा दी। मंच से बच्चों की सभी शानदार प्रस्तुतियों को सराहते हुए उन्होंने बच्चों को दस हजार की पुरस्कार राशि भी प्रदान की।

विद्यालय के संस्थापक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि, इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि “शिक्षा की जड़ें भले ही कड़वी हों, लेकिन उसके फल सदैव मीठे होते हैं। शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की मजबूत आधारशिला है।”

समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति दुल्हानी चेयरमैन आर. डी. त्रिपाठी द्वारा समारोह में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस वर्ष स्कूल टॉपर छात्रा आराध्या को विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिसने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का सफल संचालन तान्या पांडेय और अर्पिता ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय का संपूर्ण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Share This
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

११ वीं ई० १२ वीं शताव्दी में इटावा

१०१८ ई० तक कन्नोज के राठौर वंशी राजा इटावा पर शासन करते रहे थे उसी समय जब महमूद गजनी भारत के बारहवें आक्रमण मैं...

शिक्षाविद

डा0 यू0 एस0 शर्मा – प्रमुख शिक्षाविद, सर मदन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक

डा0 यू0 एस0 शर्मा का जन्म 10 जनवरी 1980 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांगरौल नामक गांव में हुआ। इनका पूरा नाम...

राजनीतिज्ञ

राजनीति में कैसे पहुंचे मुलायम सिंह यादव,जाने पूरा किस्सा

नत्थू सिंह चौधरी ने प्रभावित होकर अपनी जसवंतनगर सीट को 1967 में दिया था मुलायम सिंह यादव को विधायक की चुनाव लड़ने के लिए मुलायम...

प्रशासनिक अधिकारी

नुमाइश से लेकर राहत कार्यों तक, इटावा के कर्मठ और जनप्रिय उपजिलाधिकारी : विक्रम सिंह राघव

विक्रम सिंह राघव उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के उन युवा अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने ज्ञान, कार्यशैली और ईमानदारी से न केवल...

प्रमुख संस्थान

सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, इटावा: एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान

इटावा - महान आदर्शवादी संत विवेकानंद के नाम से स्थापित संत विवेकानंद इंटर कॉलेज इटावा ने अपने प्रयासों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में...

चिकित्सक

डॉ. मनीष कुमार: इटावा में वैदिक पद्दति से इलाज करने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सक

आयुर्वेद, भारतीय लोगों के जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने के लिए सदियों से जानी जाती हैं। इसी को आधार बनाकर जनपद इटावा...

चर्चित व्यक्तिव

राजनीति, कर्मचारी आंदोलन और शिक्षा, हरि किशोर तिवारी की बहुआयामी पहचान

इंजीनियर हरि किशोर तिवारी का नाम उत्तर प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन, राजनीति और शिक्षा जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने साधारण पृष्ठभूमि से...

पत्रकार

शीर्ष पत्रकार गौरव डुडेजा: सत्यनिष्ठा, संघर्ष और प्रगति की प्रतिमूर्ति

गौरव डुडेजा के पिता  स्व. जगदीश राय डुडेजा एक समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी रहे है। उन्होंने हमेशा खुद को समाज के सुखदुख में साझा...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

सर्वेश यादव : एक समर्पित समाजसेवी और सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक

सर्वेश यादव, जनपद इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश की सबसे भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी "एस.के. ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी सर्विस" के प्रबंधक हैं। वे एक व्यवहार...

समाजसेवी

गौरैया की चहचहाहट में जीवन खोजती एक शिक्षिका : डॉ. सुनीता यादव

डॉ॰ सुनीता यादव का जन्म 21 जून 1976 को मैनपुरी जनपद के ग्राम अण्डनी, करहल में हुआ। पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव, जो करहल के...

पूर्व अधिकारी