जसवंतनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत पीहरपुर में नव-निर्मित अध्ययन केन्द्र का मंगलवार को विधिवत शुभारम्भ किया गया। दिनांक 02 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में फीता काटकर उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी (जसवंतनगर) उदयवीर दूवे तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी (जसवंतनगर) गिरीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के अध्ययन केन्द्रों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को नियमित रूप से अध्ययन केन्द्र का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, ताकि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और बेहतर हो सके।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही और अध्ययन केन्द्र के शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।


