इटावा स्थित सर मदन लाल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक प्रभावी एवं जागरूकता बढ़ाने वाली रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य एचआईवी और एड्स से संबंधित सही जानकारी को आमजन तक पहुँचाना और समाज में फैले भ्रम व कलंक को दूर करना था।

रैली के दौरान संस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने जागरूकता संदेशों से भरे पोस्टर, बैनर और नारे के माध्यम से स्थानीय समुदाय को संबोधित किया। प्रतिभागियों ने एचआईवी की रोकथाम, समय पर जांच, सुरक्षित व्यवहार और भेदभाव खत्म करने पर विशेष बल दिया। समाज में सकारात्मक सोच का प्रसार करने के लिए विद्यार्थियों ने जनता को एड्स से संबंधित मिथकों से दूर रहने और केवल वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करने की अपील की।

संस्थान प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल जानकारी का प्रसार करना है, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है।
रैली ने नागरिकों को सुरक्षित स्वास्थ्य आदतें अपनाने, समय पर जांच कराने तथा पूर्वाग्रह मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।


