भरथना विधानसभा के महेवा ब्लॉक में सोमवार को सांसद जितेन्द्र दोहरे ने अपनी देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थानीय जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से रखा गया।

कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। सांसद ने सभी लाभार्थियों को कंबल सौंपते हुए कहा कि जनसेवा ही उनका प्रमुख संकल्प है और हर मौसम में जनता की आवश्यकताओं का ध्यान रखना उनकी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने सांसद के इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना मजबूत होती है।


