जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में पूरे जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारियों ने मय पुलिस बल अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्ति, वाहन एवं ठेलों की गहन चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागज़ातों की जांच की साथ ही बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी। देर शाम तक चले इस अभियान के दौरान कई संदिग्धों का सत्यापन किया गया और बिना कागज़ात पाए गए कुछ वाहनों के चालान भी किए गए।

एसएसपी ने बताया कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु ऐसे अभियानों को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों से भी सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।

