बकेवर:- नगर के रामाधीन शर्मा अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमडी। जहां पर ओपीडी महज एक चिकित्सक द्वारा किये जाने के चलते लोगों के द्वारा दबाएं लाइन लगाकर ली गयी। दिन भर मरीजों की भारी भीड़ उमडती रही। मरीजों के द्वारा अपनी बीमारियों को बताकर दबाएं ली।

सोमवार को जैसे ही अस्पताल खुला तो महज एक चिकित्सक डा रविन्द्र शाहू के द्वारा ओपीडी करते हुए मरीजों को लाइन लगवाकर दबाएं दी गयी। और इस मौके पर अस्पताल में फिजीशियन चिकित्सक न होने के चलते मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शासन द्वारा तैनाती तो कुछ चिकित्सकों को तैनात तो कर दिया गया लेकिन वह भी रोस्टर के अनुसार पहुंच रहे हैं। वहीं इस समस्या अस्पताल में मरीजों की मौसमी बीमारियों खांसी,जुकाम,खुजली,बुखार की दबाओं के लेने के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।

वहीं जब इस सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षक डा वीरेन्द्र भारती से बात की तो तो उन्होंने कहा कि मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। चिकित्सक द्वारा ओपीडी करके दबाएं दी जा रही हैं। फिजीशियन सहित अन्य चिकित्सकों की तैनाती के लिए शासन को चिट्ठी भेजी जा चुकी है। अभी तैनाती नहीं की गयी है।

