कानपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी के पुत्र के विवाह समारोह में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपने कार्यकर्ताओं संग पहुंचकर नवदंपति को शुभाशीष प्रदान किए। उनके आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

विधायक सरिता भदौरिया ने सुरेश अवस्थी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मांगलिक अवसर समाजिक सौहार्द और आपसी संबंधों को मजबूत करते हैं। उन्होंने नवविवाहित दंपति के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।

समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

