सर्दियों के आगमन के साथ ही ऊनी कपड़ों की जरूरत हर घर में बढ़ने लगती है। इसी को देखते हुए आज इटावा में तिरुपति मार्केट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि नए मार्केट के खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर विकल्प और सुविधाएँ मिलेंगी। सर्द मौसम में ऊनी वस्त्रों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह मार्केट लोगों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

मार्केट में सर्दियों के लिए विभिन्न प्रकार के ऊनी वस्त्र, गर्म कपड़े और फैशन से जुड़ी कई वस्तुएँ उपलब्ध होंगी। उद्घाटन के समय बड़ी संख्या में व्यापारी, क्षेत्रवासी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्थानीय व्यापारियों ने विधायक सरिता भदौरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्केट से शहर में व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी।

