एसएसपी इटावा के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाए रखने हेतु आज सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त संचालित की गई।

पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजारों, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आमजन से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया।
साथ ही स्थानीय लोगों से क्षेत्र की समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी जानकारी प्राप्त की गई।

पुलिस की यह सक्रिय पहल नागरिकों में विश्वास बढ़ाने और अपराध नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जनपदवासी पुलिस गस्त को लेकर सकारात्मक और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

