DPS इटावा में आज बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के यूकेजी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी व आकर्षक वेशभूषाओं में सजकर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

“As You Like It” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को परिधानों का रूप देते हुए साधारण को असाधारण बना दिया। सुपरहीरो केप्स से लेकर चमकते क्राउन तक, हर बच्चे की पोशाक उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास की झलक दिखा रही थी।

मंच पर गूँजती मासूम हँसी, बच्चों का उत्साह और चारों तरफ फैली खुशी ने बाल दिवस को और भी रंगीन और यादगार बना दिया। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम का समापन सभी नन्हे कलाकारों की खुशियों और मासूमियत को सलाम करते हुए किया गया—क्योंकि बचपन ही दुनिया को सबसे सुंदर रंग देता है।

