पैरामेडिकल साइंसेज़ संकाय (FPS), यूपीयूएमएस, सैफई द्वारा नवप्रवेशित डिप्लोमा विद्यार्थियों (बैच 2025–26) के लिए दो दिवसीय “स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीन डॉ. जे. पी. माथुरिया के मार्गदर्शन में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के वातावरण से परिचित कराना, उन्हें नई शैक्षणिक यात्रा के प्रति प्रेरित करना तथा शिक्षकों और सहपाठियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

डॉ. गौरव दुबे के समन्वय में आयोजित सत्रों में विद्यार्थियों को एम.एल.टी., फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री सहित अन्य विभागों का परिचय कराया गया। साथ ही परीक्षा प्रणाली, छात्रवृत्तियों एवं विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं पर उपयोगी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, उत्साह और सीखने की भावना को प्रोत्साहित किया। एफपीएस संकाय के शिक्षकों एवं समन्वयकों के सामूहिक प्रयासों से यह इंडक्शन कार्यक्रम बैच 2025–26 के लिए एक प्रेरणादायक, उत्साहवर्धक और यादगार शुरुआत साबित हुआ।

