लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 14 नवम्बर 2025 को जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली “यूनिटी पैदल मार्च” की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में ‘यात्रा समिति बैठक’ का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की और कार्यकर्ताओं को यात्रा के सुचारु संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मार्च एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूत करने का प्रतीक होगा। बैठक में यात्रा की रूपरेखा, व्यवस्था एवं जनसंपर्क अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई।


