शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार में आयोजित वैवाहिक समारोह में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली।

रविंद्र बाबू त्रिपाठी “रमन” एडवोकेट एवं बृजमोहन मिश्रा “बच्चू” के सुपुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति संन्टू गुप्ता तथा इटावा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता “संन्टू” ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, अधिवक्तागण और व्यापारी वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नवदंपत्ति को स्नेह, आशीर्वाद और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दीं।

