भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अभियान के अंतर्गत जसवंतनगर विधानसभा में निकाली जाने वाली ‘यूनिटी मार्च’ पदयात्रा की तैयारी को लेकर “विधानसभा योजना बैठक” का आयोजन येलो उत्सव गार्डन में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के आदर्श और उनके द्वारा किए गए राष्ट्रीय एकता के कार्य आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि ‘यूनिटी मार्च’ का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश फैलाना है।

बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न विधानसभा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


