मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला अस्पताल इटावा में शनिवार को कन्या जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवजात कन्याओं की माताओं को फल और बेबी केयर किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति 5 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति और प्रगति का प्रतीक हैं, इसलिए उनके जन्म को उत्सव के रूप में मनाना समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है।
नोडल चिकित्साधिकारी यशमिता सिंह ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और संवेदना की भावना को मजबूत करता है। यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि समाज अब महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, लिंग विशेषज्ञ अजीत कुमार दुबे, अर्चना जादौन, मोहित मिश्रा, लवली मिश्रा, प्रीति यादव, बेबी तबस्सुम और रमाकांत उपस्थित रहे। सभी ने कन्या जन्म को समाज की समृद्धि, संतुलन और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताते हुए बेटियों के सम्मान, समानता और संवेदनशीलता का संदेश दिया।

