भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा उनकी एकता और अखंडता के प्रति समर्पित भावना पर प्रकाश डाला गया।

नेताओं ने कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी संगठन और देश की एकता को सशक्त करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

