जनपद पुलिस ने अंतरजनपदीय नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹30,200 के नकली नोट, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, पांच एंड्रॉइड मोबाइल और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरोह सैफई क्षेत्र के कुम्हावर बाजार में नकली नोटों को चलाने की फिराक में था। सूचना पर सैफई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर सभी पांचों आरोपियों को मौके से दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में तीन फिरोजाबाद और दो इटावा जनपद के निवासी हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी नकली नोटों के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरोह का सरगना योगेश उर्फ कलुआ, जो आगरा निवासी है, अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
एसएसपी ने बताया कि गिरोह लंबे समय से नकली करेंसी को बाजार में खपाने का काम कर रहा था। उनकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।

