दीपावली पर्व के मद्देनज़र इटावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध आतिशबाजी व पटाखों के कारोबार में लिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग तीन क्विंटल अवैध आतिशबाजी सामग्री बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से पटाखों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, रॉकेट, बम, अनार और फुलझड़ियां बरामद की गईं। बरामद सामग्री को जब्त कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों के दौरान अवैध आतिशबाजी की बिक्री और भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिलेभर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।