राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टाल लगाकर बिक्री करने वाले विक्रेताओं को सम्मानित किया गया।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के निर्माण, बिक्री और प्रदर्शनी को बढ़ावा देना है, ताकि राज्य में “आत्मनिर्भर भारत” का संकल्प सशक्त बनाया जा सके। दीपावली के शुभ अवसर पर नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं और जीएसटी दरों में की गई कमी का लाभ उठाते हुए “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया उपस्थित रहीं, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल भी समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।