धनतेरस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपने नए वाहन की पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि धनतेरस समृद्धि और शुभता का प्रतीक है, और इस दिन नया कार्य आरंभ करना मंगलकारी माना जाता है।
पूजन के दौरान समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। शिवपाल सिंह यादव ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और प्रकाश लेकर आए।