जसवंतनगर तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुन्तल किशोर ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
अधिकारियों ने जनता की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनकर मौके पर ही कई मामलों का समाधान कराया।
डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
पुलिस से जुड़े मामलों में एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर तहसील स्तरीय अधिकारी, राजस्व कर्मी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में लोगों ने राजस्व, पुलिस, बिजली, पेंशन, आवास और अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं, जिनमें से कई का निस्तारण मौके पर ही किया गया।