भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी में मिशन शक्ति- 5 के अन्तर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर क्राइम से बचने, सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग न करने तथा महिला सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर विशेष बल दिया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने संस्था निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी रजनी सिंह, रचना चौहान आदि के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और समानता के लिए अत्यन्त जरूरी है। उन्होंने बच्चों को साइबर ठगी से सतर्क रहने, इण्टरनेट का सुरक्षित प्रयोग करने और किसी भी संदिग्ध घटना की तुरन्त जानकारी देने पर बल दिया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का पुलिस अधिकारियों ने उत्तर दिया तथा उनके साथ जानकारी साझा की। इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा ने आगन्तुक अतिथियों का प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस दौरान अरूण मोटवानी, गौरव वर्मा, अनुराग दीक्षित, रीना शर्मा, अनुराधा पाठक, शालिनी चौहान, आनन्द तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सिंह चौहान ने किया।