विकास खण्ड सैफई के ग्राम पंचायत चोबेपुर में अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामवासी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अध्ययन केन्द्र के माध्यम से ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु विभिन्न विषयों की पुस्तकों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता और अध्ययन की रुचि को बढ़ावा मिलेगा।