विकास खण्ड सैफई में आयोजित बैठक एवं सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सहभागिता की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास तभी संभव है जब प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचे।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में खंड विकास अधिकारी सैफई सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।